ब्रेकिंग:

दिल्ली कैपिटल्स के अगले सत्र में अधिकांश खिलाड़ियों को फिर इसी टीम में देखना चाहूंगा: पोंटिंग

शारजाह। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को पता है कि आईपीएल की नीलामी में उनकी टीम तीन या चार खिलाड़ियों को ही बरकरार रखेगी लेकिन उन्होंने कहा कि संभव होने पर उन्हें अगले सत्र में भी इसी टीम के साथ लीग में उतरने पर कोई ऐतराज नहीं है ।

पोंटिंग ने स्वीकार किया कि बुधवार को दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी टीम को उन्नीस साबित कर दिया । उन्होंने मैच के बाद कहा ,” ईमानदारी से कहूं तो मैं सभी को इसी टीम में फिर देखना चाहूंगा । यह शानदार टीम है और खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, कोचों ने बेहतरीन काम किया है । हमारे प्रदर्शन से ही पता चलता है।” पोंटिंग ने कहा ,” इस तरह से सत्र का अंत होना निराशाजनक है ।

हमें पता है कि तीन या चार खिलाड़ियों को ही ‘रिटेन’ किया जायेगा । अधिकांश खिलाड़ी फिर नीलामी में जायेंगे और मैं कोशिश करूंगा कि इनमें से अधिकांश फिर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हो सके । मैने इनके साथ पिछले तीन सत्र का काफी लुत्फ उठाया है।” आस्ट्रेलिया के इस महान क्रिकेटर ने कहा ,” इन सभी को या अधिकांश को फिर दिल्ली कैपिटल्स में वापिस लाना मेरा लक्ष्य होगा ।”

केकेआर के हाथों हार के लिये उन्होंने रन नहीं बन पाने को जिम्मेदार ठहराया । उन्होंने कहा कि पावरप्ले से ही सब कुछ बदल गया । उन्होंने कहा ,”अगर पूरे सत्र का आकलन करूं तो यही एक मैच था जिसमें हम खराब खेले । हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और पावरप्ले में रन नहीं बनाये । मध्यक्रम में विकेट लगातार गिरते रहे ।”

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com