ब्रेकिंग:

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का कोविड-19 से निधन

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोविड-19 से आज अपने पिता को खो दिया। अत्यंत दुखद खबर है।’’

केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, ‘‘सत्येंद्र दिल्ली के लोगों के लिए लगातार काम करते रहे हैं। भगवान (उनके पिता की) आत्मा को शांति दे। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’ सत्येंद्र जैन भी पिछले साल कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और वह इससे उबर गए थे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी जैन के पिता के निधन पर शोक प्रकट किया।

सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे करीबी दोस्त और दिल्ली सरकार में सहयोगी सत्येंद्र जैन ने अपने पिता को खो दिया। इस मुश्किल समय में चारों तरफ से दुखद खबरें आ रही हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। ओम शांति।’’ दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 25,219 नए मामले आए तथा 412 और लोगों की मौत हो गयी।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com