नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर राशन माफ़िया से मिले होने का आरोप लगाया है. सिसोदिया ने कहा कि ‘मुख्य सचिव को 20 फरवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में कहा गया था कि राशन की डोरस्टेप डिलीवरी पर प्रस्ताव लेकर आएं, लेकिन 27 फरवरी की कैबिनेट बैठक में उन्होंने प्रस्ताव नहीं दिया. इसके बाद उनको 2 दिन बाद यानी 1 मार्च की कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाने को कहा गया, लेकिन प्रस्ताव तैयार नहीं हुआ इसलिए गुरुवार को कैबिनेट की बैठक रद्द करनी पड़ी.’
मनीष सिसोसिया ने उपराज्यपाल अनिल बैजल पर भी राशन माफिया को बचाने का आरोप लगाया और पूछा कि एलजी साहब राशन माफिया को प्रोटेक्ट क्यों कर रहे हैं. दिल्ली के सीनियर अधिकारी राशन चोरी को बढ़ावा दे रहे हैं. सिसोसिया ने कहा कि अब अगली कैबिनेट 6 मार्च मंगलवार को होगी, जिनमें मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं कि चाहे अधिकारियों को छुट्टी में घर बैठकर प्रस्ताव बनाना पड़े, लेकिन अगली कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लेकर आना होगा.