ब्रेकिंग:

दिल्ली: कांग्रेस ने सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम किए फाइनल, जानिए किसको किस सीट से मिल सकता है मौका

दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर हां और ना के बीच आखिरकार कांग्रेस ने सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. जिसका ऐलान कुछ देर में कर दिया जाएगा. इसके साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावनाएं खत्म हो गई हैं. सूत्रों की मानें तो पूर्वी दिल्ली सीट से शीला दीक्षित, नई दिल्ली से अजय माकन, पश्चिम दिल्ली से महाबल मिश्रा, उत्तर पूर्वी दिल्ली से जेपी अग्रवाल, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से राजकुमार चौहान,दक्षिणी दिल्ली से ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और चांदनी चौक से कपिल सिब्बल कांग्रेस उम्मीदवार होंगे.

बता दें कि गुरुवार कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा और दिल्ली में उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं. इस बैठक में दिल्ली के सभी सातों सीट के नाम तय कर लिए गए हैं, जिन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंजूरी दे दी है. माना जा रहा है कि इसकी घोषणा शुक्रवार की जा सकती है. कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि कांग्रेस दिल्ली छोड़कर किसी अन्य राज्य में गठबंधन नहीं करेगी. जबकि आम आदमी पार्टी चाहती थी कि दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब में भी वह गठबंधन का हिस्सा बने. कांग्रेस में एक गुट था जो आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के पक्ष में था. जबकि दूसरा पक्ष किसी भी हाल में गठबंधन नहीं चाहता और कांग्रेस के अकेले चुनाव मैदान में उतरने की बात कर रहा था. राहुल गांधी को भी इस बात से अवगत कराया गया था.

Loading...

Check Also

बेंगलुरु की छाया एम. वी. ने जीता एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 में ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : मिर्ची की पहल पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com