ब्रेकिंग:

दिल्ली-एनसीआर में पारे के तेवर कड़े, बादल छाने के साथ धूल भरी हवाएं चलने की संभावना

दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है। बुधवार को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह कुछ इलाकों में आसमान में बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। कुछ इलाकों में हुई इस मामूली बूंदाबांदी से भी गर्मी से राहत नहीं मिली। पारे ने अपने तेवर कड़े रखे। अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सर्वाधिक तापमान 46.9 रिज केंद्र पर दर्ज हुआ। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में यह 46.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज आसमान में बादल छाए रहने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। बुधवार का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री रहने की संभावना है। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह आसमान में बादल छाए और धूल का गुबार नजर आया। एक बार लगा कि बारिश होगी और गर्मी से राहत मिलेगी। कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ मामूली बूंदाबांदी भी हुई। दिन चढ़ते-चढ़ते सूरज और उमस ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। तेज धूप के साथ लू के थपेड़े लगते रहे। हालांकि सोमवार के मुकाबले गर्मी से मामूली राहत थी।

सोमवार को अधिकतम तापमान 45.6 रिकॉर्ड हुआ था, जबकि पालम इलाके में यह 48 डिग्री सेल्सियस था। मंगलवार को अधिकतम तापमान 44.5 और न्यूनतम 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो 12 व 13 जून को धूल भरी हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश का अनुमान है। यह मौसम 15 जून तक रहेगा। इस कारण अधिकतम तापमान में गिरावट होगी और हीट वेव की स्थिति समाप्त हो जाएगी। 16 जून को तेज सतही हवाएं चलेंगी। 17 जून को धूल भरी आंधी और गर्जन वाले बादल विकसित होंगे। इस कारण तापमान कम होगा।

Loading...

Check Also

त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के संचलन हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस – छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के त्यौहार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com