ब्रेकिंग:

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि,घरेलू व अंतरराष्ट्रीय विमान डायवर्ट

दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार शाम पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई। राजधानी के अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा व गाजियाबाद में कहीं-कहीं सड़कों पर ओलों की चादर बिछ गई। कई जगह अंगूर से भी बड़े ओले गिरने की सूचना है। तेज हवा से जहां अनेक जगह पेड़ धराशायी हो गए, वहीं बिजली खंभों की भी नुकसान पहुंचा। बारिश और ओलों से फिर सर्दी बढ़ गई है। राजधानी में शाम पांच बजे तक 3.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। बृहस्पतिवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए थे। साथ ही 25-30  किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलती रही। शाम होने तक तेज बारिश और इसके बाद ओलावृष्टि होने लगी। इससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी हुई।

मौसम विभाग ने बुधवार को येलो अलर्ट जारी कर पूर्वानुमान जताया था कि दिल्ली एनसीआर में भारी ओलावृष्टि और तेज बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में अधिकतम तापमान 4 डिग्री लुढ़ककर 19.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिसे. की बढ़ोतरी के साथ 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 10 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहा है। इस कारण से फिर से मौसम में बदलाव होगा। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच विमानों का संचालन प्रभावित रहा। घरेलू व अंतरराष्ट्रीय विमानों को दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने उतरने की इजाजत नहीं दी। लिहाजा 38 विमानों को जयपुर, लखनऊ, अमृतसर, वाराणसी, इंदौर के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com