ब्रेकिंग:

दिल्ली / एनसीआर में आई प्रदूषण में मामूली सी गिरावट, स्तर अभी भी खतरे के स्तर से ऊपर , सरकार का अलर्ट जारी

दिल्ली: दिल्ली और इसके आस पास के एनसीआर में प्रदूषण को लेकर मामूली सी गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्तर अभी भी खतरे के स्तर से ऊपर है। जिसको लेकर अलर्ट जारी है। सीपीसीबी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब की श्रेणी में आता है। पीएम 2.5 का स्तर 175 दर्ज किया गया है। वहीं अभी भी दिल्ली में पीएम10 का स्तर 302 पर बना हुआ है। जिसको लेकर अलर्ट जारी है।वहीं दूसरी तरफ बीते शनिवार को भी हवा में मामूली रूप से सुधरी हुआ लेकिन नियंत्रण उपायों और स्थिर मौसम संबंधी स्थितियों की वजह से बहुत खराब श्रेणी जस की तस बनी हुई है। अधिकारियों ने सोमवार से वायु गुणवत्ता के गंभीर स्तर पर पहुंचने की चेतावनी दी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 336 पर रहा जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं दूसरी इसने कहा कि 3  की शाम को और  4 नवंबर को वायु गुणवत्ता बहुत खराब रहने की संभावना है। लेकिन पांच नवंबर को यह गंभीर हो सकती है। बायोमास जलाने के प्रभाव को 6 और सात नवंबर (दिवाली वाले दिन) ला सकती हैं।

Loading...

Check Also

त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के संचलन हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस – छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के त्यौहार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com