दिल्ली : दिल्ली के द्वारका में गुस्साए लोगों ने केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की कार को बीच सड़क रोक कर जमकर हंगामा किया। लोगों ने सत्येंद्र जैन को उनकी ही कार में लॉक कर दिया और वह करीब आधे घंटे तक गाड़ी में बंधक बने रहे। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की। सत्येंद्र जैन रविवार को बिजवासन विधानसभा और मटियाला विधानसभा में पुलों का शिलान्यास करने पहुंचे थे। ऐसे में लोगों ने विकास कार्यों में कोताही पर नराजाजगी जताते हुए उन्हें कार से ही बाहर नहीं आने दिया और भीड़ ने उनको घेर लिया। पुलिस ने आकर सत्येंद्र जैन की कार को वहां से हटाया।
आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्रियों के साथ इस तरह का सलूक पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी आप विधायक पंकज पुष्कर के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। वह तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के नेहरू विहार की राशन की दुकानों पर फूड एंड सप्लाई मंत्री छापा मारने पहुंचे थे। पंकज ने आरोप लगाया था कि राशन दुकान में अनियमितताएं होने के चलते रंगे हाथों पकड़े जाने पर उन पर राशन माफिया ने हमला किया था। लोगों ने सत्येंद्र जैन को उनकी ही कार में लॉक कर दिया और वह करीब आधे घंटे तक गाड़ी में बंधक बने रहे। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की। सत्येंद्र जैन रविवार को बिजवासन विधानसभा और मटियाला विधानसभा में पुलों का शिलान्यास करने पहुंचे थे।