लखनऊ। राजधानी में बदमाशों में अब पुलिस का खौफ नहीं बचा है। वो दिन दहाड़े अपराध का घटना को अंजाम दे रहे है। यह ताजा मामला गौरीगंज के भगनपुर गांव का है। जहां बुधवार सुबह पुत्र राम आसरे पांडेय गांव के बाहर टहलने निकले थे। घात लगाए बैठे बदमाशों ने युवक पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से घायल युवक को नाजुक हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, मुंशीगंज थाना क्षेत्र के भगनपुर गांव निवासी नीरज पांडे (20) गांव के बाहर पहले से घात लगाए बैठे चार युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में नीरज पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने मामले की जानकारी परिजनों को देते हुए नीरज पांडे को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नीरज की हालात नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल में आक्रोश देखते हुए गौरीगंज प्रभारी निरीक्षक रामराज सरोज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। नीरज के पिता राम आसरे पांडे ने प्रभारी निरीक्षक को घटना मे शामिल गांव के दो युवकों को नाम बताते हुए दो अन्य युवकों पर अपने पुत्र पर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
दिन दहाड़े चार बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग, हालत गंभीर
Loading...