सुल्तानपुर। जिले में दिन दहाड़े कार सवार बदमाशों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा। मरणासन्न स्थित में उसे वाहन में लाद कर फरार हो गए। रास्ते में युवक मौत हो जाने पर सड़क किनारे लाश फेंककर फरार हो गए। हत्या का कारण पुलिस गांव के प्रधानी का विवाद बता रही है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव का रहने वाला मुईद अहमद बिजली विभाग का लाइनमैन था। सोमवार को दोपहर में मुईद शहर के पयागीपुर में कार का टायर बदलवा रहा था। इस बीच वहां स्कार्पियों से पहुंचे सात-आठ की संख्या में बदमाशों ने मुईद की लाठी डंडों व हाकी से पिटाई की। फिर उसे स्कार्पियों पर लाद कर इलाहाबाद की ओर भागे। रास्ते में वाहन के अंदर भी उसे मारा पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
उसके बाद लाश को प्रतापगंज बाजार स्थित नहर के पास फेंक कर फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने मुईद की लाश को जिला अस्पताल भेजवाया। मुईद के परिवारीजन भी वारदात की सूचना पर अस्पताल पहुंचे। स्थित तनावपूर्ण होने पर अस्पताल में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। एसपी सिटी मीनाक्षी कात्यायन के अनुसार अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि पिटाई से युवक का हाथ पैर टूटा है। शरीर में जगह-जगह चोट लगने से खून भी काफी बह गया है। जिससे की युवक की मौत हुई है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमे लगी है। हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो पक्षों के बीच प्रधानी चुनाव के विवाद में पहले से अदावत थी। ऐसा लगाता है कि इसी विवाद में हत्या हुई है। फिलहाल पुलिस अन्य संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच पड़ताल कर रही है।