ब्रेकिंग:

दिनेश गुंडू राव: जब तक पार्टी उन्हें इस्तीफा देने के लिए नहीं कहती वह पद पर बने रहेंगे

नई दिल्ली: कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं की आलोचनाओं का सामना कर रहे प्रदेश पार्टी अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने शुक्रवार को कहा कि जब तक पार्टी उन्हें इस्तीफा देने के लिए नहीं कहती, वह पद पर बने रहेंगे. पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया एवं प्रदेश पार्टी अध्यक्ष राव की कामकाज की ‘मनमर्जी से काम करने की’ शैली पर सवाल उठाये है. राव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ लोग राजनीतिक रूप से झूठे अभियान में लगे हैं, मैं उस पर ध्यान नहीं देता हूं. जब तक आलाकमान मुझे पद पर बने रहने के लिए कहता है, मैं अपने पद बना रहूंगा. यदि आलाकमान मुझे पद से हटने के लिए कहता है तो मैं अपना पद छोड़ दूंगा. उन्होंने कहा कि बस कुछ लोगों ने कह दिया तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं इस्तीफा दे दूंगा. किसी ने इसकी मांग भी नहीं की है. मैं पार्टी के हित में काम करूंगा. ऐसे में जब कांग्रेस कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के वास्ते उम्मीदवारों की अपनी सूची तय करने में जुटी है तब गुरुवार को एक बैठक में कुछ वरिष्ठ नेताओं के बीच मतभेद उभरने के साथ ही उसमें विभाजन नजर आ रहा है. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल की अगुवाई में प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व की ‘मनमर्जी से काम करने की शैली’ और चुनावों में पार्टी की हार को लेकर जवाबदेही नहीं तय करने को लेकर नाखुशी प्रकट की थी. पार्टी नेताओं के अनुसार बैठक में राव एवं पार्टी विधायक दल के नेता सिद्धरमैया, बी के हरिप्रसाद और के एच मुनयप्पा के निशाने पर थे.

हरिप्रसाद एवं मुनियप्पा ने ‘उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया’ के दौरान नहीं संपर्क किये जाने एवं नाम करीब करीब तय हो जाने के बाद बुलाये जाने पर आपत्ति दर्ज करायी. उनसे जब उन खबरों के बारे में पूछा गया कि राज्य से कांग्रेस के कुछ राज्यसभा सदस्य सीएलपी नेता और पीसीसी अध्यक्षों समेत नेतृत्व में बदलाव को लेकर आलाकमान को लिख रहे है, तो राव ने कहा कि उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नहीं है और उन्होंने इसे काल्पनिक बताया. लोकसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों की हार के लिए पार्टी के भीतर कथित तौर पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए आलोचना का सामना कर रहे राव ने कहा कि कुछ लोगों ने कार्रवाई नहीं होने की बात कही है. सबूत के बिना हम कार्रवाई नहीं कर सकते, सिर्फ इसलिए कि कोई एक कह रहा है. उन्होंने कहा कि हमने तथ्यान्वेषी समिति गठित की है जो दो अक्टूबर को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और इसके आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com