ब्रेकिंग:

दिनदहाड़े मोबाइल शॉप में कार्यरत सेल्स गर्ल की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, फैली सनसनी

काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर में गिरिताल रोड स्थित मोबाइल शोरूम पर कार्यरत सेल्स गर्ल की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। शोरूम से डेढ़ लाख कीमत के 11 मोबाइल भी गायब बताए जा रहे हैं। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शोरूम स्वामी की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गाजियाबाद निवासी मनीष चावला 15 साल पहले काशीपुर आकर बस गए। उन्होंने गिरिताल कॉलोनी में घर बनाया है। बाजपुर रोड पर पांडे ट्रेवलर्स के नाम से उनका ट्रांसपोर्ट का काम है। एक वर्ष पूर्व मनीष ने गिरिताल में ही द मोबाइल वर्ल्ड भूमिका इंटरप्राइजेज नाम से मोबाइल का शोरूम भी खोला। जिला पौड़ी तहसील धुमाकोट के ग्राम दिगौलीखाल निवासी पिंकी रावत (22) पुत्री मनोज रावत तीन माह से इस शोरूम में काम कर रही थी। वह मानपुर रोड पर आरके पुरम कॉलोनी में चंदन सिंह के मकान में अपने भाई प्रवीण रावत के साथ किराए पर रहती थी। शुक्रवार दोपहर मनीष चावला ने पुलिस को सूचना दी कि शोरूम में सेल्स गर्ल पिंकी की किसी ने हत्या कर दी है। सूचना पर एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ मनोज ठाकुर, ट्रेनी सीओ अमित कुमार, कोतवाल चंद्रमोहन सिंह आदि पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। शोरूम के स्टोर रूम में सेल्स गर्ल का शव पड़ा था। काउंटर और फर्श पर खून के निशान थे।

शोरूम स्वामी मनीष ने पुलिस को बताया कि पिंकी ने उन्हें फोन कर बताया कि दुकान पर कोई ग्राहक आया है और पॉवर बैंक का रेट पूछ रहा है। इस पर उन्होंने पावर बैंक का रेट बताते हुए कुछ ही देर में शोरूम पहुंचने की बात कही। वारदात के वक्त पिंकी दुकान पर अकेले थी। करीब 20 मिनट बाद जब वह दुकान में पहुंचे तो पिंकी का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। शोरूम से करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के 11 मोबाइल भी गायब थे। एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि इस वारदात का उद्देश्य लूट या कोई और रंजिश लग रही है। मामले की जांच की जा रही है।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com