रुद्रपुर: दो महिलाओं की हत्या के बाद मंगलवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर की बीएसएनएल कॉलोनी में दिनदहाड़े एक युवक ने अधेड़ महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और फरार हो गया। तीन दिन के भीतर तीन महिलाओं की हत्याओं से शहर में दहशत का वातावरण है। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह समेत पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना कुंडा क्षेत्र के नवाती का पूर्वा जनवा मऊ के रहने वाले रतिभान सिंह बीएसएनल में लाइनमैन हैं। वह बीएसएनएल कॉलोनी में मकान संख्या 2/6 में परिवार के साथ रहते हैं। उनके दो बेटे दिल्ली में नौकरी करते हैं और बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। सोमवार रात किसी काम से वह गांव गए थे। घर में उनकी पत्नी रीता सिंह (50) और बेटी रेखा थीं। मंगलवार को रेखा सुबह स्कूल पढ़ाने के लिए चली गई। इसी दौरान दोपहर में करीब 12 बजे रतिभान सिंह का पड़ोसी राहुल ने रीता सिंह पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया। आरोपी के पिता ने ही पुलिस को फोन कर हत्या की सूचना दी। सूचना पर एसएसपी बरिंदरजीत सिंह, एएसपी देवेंद्र पींचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, सीओ हिमांशु साह, कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के लोगों से मामले की जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दिनदहाड़े एक युवक ने अधेड़ महिला को चाकु से गोदकर उतारा मौत के घाट, तीन दिन में 3 महिलाओं की हत्या से शहर में दहशत
Loading...