ब्रेकिंग:

दारुल उलूम देवबंद ने ईद उल फितर की नमाज को लेकर जारी किया फतवा

अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना महामारी के मद्देनजर दारुल उलूम देवबंद ने ईद उल फितर की नमाज को लेकर फतवा जारी किया है। फतवे में महामारी से बचने के लिए एक जगह इकट्ठा ना होकर अलग-अलग जगह नमाज अदा करने की अपील की गई है। साथ ही कहा गया है कि अगर मजबूरी में ईद उल फितर की नमाज पढ़ पाए तो नमाज ए चाश्त अदा कर ली जाए।

दारुल उलूम वक्फ के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर ने बताया कि ईद उल फितर की नमाज अदा न कर पाने की सूरत में अकीदतमंद 4 रकात नमाज़े चाश्त अदा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इमाम के साथ 3 या 5 लोग ही मस्जिद या दूसरी जगह पर शरीयत की पाबंदियों के साथ नमाज अदा कर सकते हैं।
कहा गया कि अगर ईद की जमात न हो सके तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसे हालात में ईद की नमाज माफ है। ईद की नमाज के बजाय चाश्त की नमाज अदा की जा सकती है।

बता दें कि राज्य सरकार ने 17 मई की सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन की वजह से मुस्लिम समाज के लोगों में ईद उल फितर की नमाज ईदगाह व मस्जिदों में होने को लेकर कशमकश थी।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com