ब्रेकिंग:

दहेज लोभियों ने ली गर्भवती नवविवाहिता की जान, मां ने ससुरालियों पर जहर देकर मारने का लगाया आरोप

हरियाणा: अंबाला सिटी के निकटवर्ती गांव निवासी एक नवविवाहिता की रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों को महिला के ससुरालजनों ने फोन कर बीमार होने की सूचना दी, जिस पर वे देर शाम उसके ससुराल पहुंचे और उसे शहर के नागरिक अस्पताल लाए। डॉक्टरों ने महिला की नाजुक हालत को देखते हुए चंडीगढ़ रेफर किया। लेकिन अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच जारी है। वहीं विवाहिता की मां ने ससुरालियों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।

उसका कहना है कि बेटी ने फोन पर बताया था कि मां! मैं जीना चाहती हूं, मुझे जबरदस्ती जहर पिलाया गया है। शहर के रेलवे रोड निवासी 27 वर्षीय रजनी की शादी 12 मई 2018 को पंजाब के शंभू क्षेत्र के गांव राजगढ़ निवासी जगतार सिंह के साथ हुई थी। मां बबली ने बताया कि शादी के बाद से ही उसकी बेटी रजनी के ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे। बबली ने आरोप लगाया कि रजनी के ससुराल वालों ने कई बार उसकी बेटी को मारपीट कर घर से बाहर भी निकाल दिया था। रजनी के ससुराल वालों ने माफी मांगकर व कई बार गांव वालों द्वारा समझौता करवाने पर रजनी को हर बार ससुराल भेज दिया गया।

लेकिन उसके ससुराल वाले कुछ दिन बाद फिर से दहेज के लिए मारपीट करना शुरू कर देते थे। मां बबली ने बताया कि रजनी 9 माह की गर्भवती थी। रविवार शाम करीब 8 बजे उसके पास रजनी के पति जगतार सिंह ने फोन कर कहा कि तुम्हारी बेटी बीमार हो गई है। हमें परेशान कर रही है, इसे यहां से ले जाओ। बबली ने कहा कि इसके बाद रजनी ने फोन कर उसे बताया कि मां मुझे मेरे पति जगतार सिंह व ननद ने जहर पिला दिया है। उसने कहा मां मैं जीना चाहती हूं, मुझे जबरदस्ती जहर पिलाया है।

बबली ने बताया कि रजनी का फोन आते ही वह उसी वक्त अपने भतीजे विकास को साथ लेकर गाड़ी में रजनी का हाल जानने पहुंचे तो उस वक्त जगतार सिंह रजनी को पानी पिला रहा था। बबली ने कहा कि इसके बाद रजनी की गंभीर हालत को देखते हुए वह रात करीब 9 बजे उसे सीधे शहर नागरिक अस्पताल ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया। लेकिन इससे पहले ही रजनी ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। सोमवार शाम को रजनी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। परिजनों की शिकायत पर आरोपी जगतार सिंह और उसकी बहन सत्या उर्फ सत्ती के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Loading...

Check Also

हम लोहिया के सपनों का ‘समाजवादी भारत’ बनाने का सपना पूरा करने का संकल्प लेते है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा [ न्यूज़ एजेन्सी ], लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com