इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम मेहदीपुर में पांच दिन पूर्व अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालिजनों ने नव विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका की मां के प्रार्थना-पत्र पर पति सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इसी तरह कोतवाली थाना क्षेत्र में विवाहिता ने पति समेत आधा दर्जन ससुरालीजनों पर पांच लाख रुपए व चार पहिया गाड़ी की मांग पूरी न करने पर प्रताड़ित करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस जांच कर रही है। चकरनगर थाना क्षेत्र के गांव राजपुर की रहने वाली राम देवी पत्नी राम आसरे ने बकेवर थाने में दिए प्रार्थना-पत्र में बताया कि उसने अपनी पुत्री पूजा (22) की शादी बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम मेहदीपुर निवासी जबर सिंह उर्फ दिलीप कुमार के साथ सामार्थ दान दहेज देकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ एक वर्ष पूर्व की थी। लेकिन शादी के बाद से ससुरालिजन दहेज से संतुष्ट नहीं थे और कुछ दिनों बाद दो लाख रूपये की अतिरिक्त मांग करने लगे।
25 अप्रैल की रात ससुरालिजनों ने पुत्री को मारपीट करते हुए उसके गले में फांसी का फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी और मौके से भाग गये। ग्रामीणों की सूचना पर पुत्री के घर पहुंचे और देखा कि पुत्री फांसी के फंदे पर लटकी है और उसकी मौत हो गयी थी। पुलिस ने मृतका की मां के प्रार्थना पत्र पर पति जबर सिंह, ससुर नरेन्द्र सिंह राठौर, सास शीला देवी के अलावा ननद संध्या निवासीवासीगण ग्राम मेहदीपुर थाना बकेवर इटावा के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसकी जांच सीओ भरथना बैजनाथ को सौपी गई है।