इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र निवासी ससुराल वाले दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर महिला को प्रताड़ित करने का उत्पीड़न किया गया एंव मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी। इस सम्बंध में मृतिका के भाई ने फे्रण्डस कालोनी थाना क्षेत्र में ससुराल के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। ग्राम नगला बरी थाना भरथना निवासी अभिषेक कुमार पुत्र शिवराम सिंह का आरोप है कि उसकी बहन रीता के ससुराल वालों ने दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी। अभिषेक ने बताया कि उसकी बहन रीता का विवाह इटावा फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के इंदिरा विकास कॉलोनी निवासी आनंद कुमार उर्फ सोनू पुत्र राकेश कुमार के साथ हुआ था। लेकिन शादी के बाद से ही उसकी बहन रीता का पति व ससुराल वाले रीता से दहेज की अतिरिक्त मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। रीता द्वारा विरोध पर तथा मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों द्वारा रीता को मार डाला।
अतः थाना पुलिस ने पीड़ित भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस मामलें की जांच कर रही है। इस सम्बंध में मृतिका के भाई ने फे्रण्डस कालोनी थाना क्षेत्र में ससुराल के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। ग्राम नगला बरी थाना भरथना निवासी अभिषेक कुमार पुत्र शिवराम सिंह का आरोप है कि उसकी बहन रीता के ससुराल वालों ने दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी। अभिषेक ने बताया कि उसकी बहन रीता का विवाह इटावा फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के इंदिरा विकास कॉलोनी निवासी आनंद कुमार उर्फ सोनू पुत्र राकेश कुमार के साथ हुआ था। लेकिन शादी के बाद से ही उसकी बहन रीता का पति व ससुराल वाले रीता से दहेज की अतिरिक्त मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे।