ब्रेकिंग:

दस मार्च को होगा लाठीराज के अंत का एलान- रामगोविंद चौधरी


अखिलेश यादव के नेतृत्व में आ रहा है जनता का राज,साईकिल वाला बटन दबाकर दें भाजपा के हर जुल्म का जवाब – नेता प्रतिपक्ष

संवाददाता, बलिया। नेता प्रतिपक्ष, उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में लाठीराज की उल्टी गिनती शुरू हो गई। आगामी दस मार्च को इसके अंत का विधिवत एलान हो जाएगा। उन्होंने कहा है कि यह एलान 1977 जैसा हो, इसके लिए लोकतन्त्र में विश्वास में रखने वाले सभी साथी एक एक मतदाता से सम्पर्क करें और उनसे कहें कि  सायकिल वाला बटन दबाकर भाजपा के एक एक जुल्म का जवाब दें।
शनिवार को सायंकाल अपने आवास पर मिलने आए साथियों से नेता प्रतिपक्ष, उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि अपने लम्बे राजनीतिक और सामाजिक जीवन में मैंने कभी ऐसी सरकार नहीं देखी जो हर बात का जवाब लाठी से दे। इस सरकार ने तो महिलाओं को भी पिटवाने में संकोच नहीं किया। इसे लेकर लोगों में गुस्सा है। वह इसका जवाब सरकार के ही तरीके से दे सकते हैं। उन्होंने कहा है कि इसे लेकर सतर्क रहने और लोगों को समझाने की जरूरत है कि वह सरकार की हिंसा का जवाब हिंसा से नहीं, वोट से दें।
नेता प्रतिपक्ष, उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में दस मार्च को उत्तर प्रदेश में जनता राज की वापसी का एलान होने वाला है। इसलिए हम समाजवादी साथियों की फिलहाल की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि हम जनता को समझाएं कि लोकतन्त्र में सरकार के हर जुल्म का जवाब वोट है। वह इस वोट से ही भाजपा के हर जुल्म का जवाब दे। उन्होंने कहा है कि निष्पक्ष चुनाव लोकतन्त्र का गौरव है। चुनाव संपादन में लगे अधिकारी और कर्मचारी इस सत्य को समझें और निष्पक्ष मतदान कराकर लोकतन्त्र के इस गौरव को बरकरार रखें।
नेता प्रतिपक्ष, उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि जैसे 1977 में आपातकाल लगाने वालों का उत्तर प्रदेश में खाता नहीं खुला था, वैसे ही हर बात का जवाब लाठी से देने वाली भाजपा का भी उत्तर प्रदेश में इस बार खाता नहीं खुलना चाहिए। उन्होंने कहा है कि इसके लिए सबसे जरूरी है कि एक बार फिर मतदाता सूची देख लें और सुनिश्चित कर लें कि वह सभी नाम हैं, जो  होने चाहिए।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com