ब्रेकिंग:

दस बीघा से अधिक जमीन वाले किसानों को 1 लाख का ऋण माफ न होना बना चुनावी मुद्दा, किसानों की नाराजगी का लाभ जिस प्रत्याशी को मिलेगा वही पहुंचेगा दिल्ली

उरई। उ0प्र0 योगी सरकार ने किसानों का कर्जा माफ करने का चुनावी वादा किया था। देश के वर्तमान प्रधानमंत्री ने भी अपने चुनावी सभाओं में कहा था कि उ0प्र0 सरकार की पहली कैविनेट में किसानों का कर्जा माफ होगा।लेकिन उक्त घोषणायें किसानों के साथ वादा खिलाफी करते हुये कहा केवल 10 बीघा से कम वालों की ही कर्जा माफी का लाभ दिया गया। 10 बीघा से ज्यादा जमीन वाले किसान कृषक नही है उनो खेतों में न सूखा पड़ता है और न ही ओले गिरते है आज वही दस बीघा से अधिक वाले किसान वर्तमान सरकार से अंदर खाने नाराज है।उधर दूसरी ओर महागठबंधन के प्रत्याशी पंकज अहिरवार के समर्थन में पूर्व विधायक छोटेसिंह का क्षेत्र में निकलने से क्षत्रिय समाज में भी खलबली मच गई है क्योकि पूर्व विधायक छोटेसिंह जनाधार वाले नेता है पंकज अहिरवार उनके खास मित्र होने के कारण छोटे सिंह चौहान ने मित्रता के खातिर बसपा से निसकासित होने के बावजूद भी वे बसपा प्रत्याशी को कालपी क्षेत्र से 50 हजार से अधिक मतो से जिताने हेतु संकल्पित है।

वैसे भी बसपा – सपा के कार्यकर्ता बड़े उत्साहित होकर घर-घर जकर वोट मांग रहें है। हालांकि स्थानीय स्तर पर बसपा में भी विरोध है जो स्थानीय लोग जानते है क्योकि बसपा का एक गुट नही चाहता कि प्रत्याशी के जीत का श्रेय किसी दूसरे नेता को मिले। कांग्रेस प्रत्याशी को उपरोक्त कारणों का लाभ मिल सकता है जिसके लिये कांग्रेस पार्टी के नेतागण लगे हुये है। गुरुवार को प्रियंका गांधी का उरई में हुये रोड शो तथा गुरसरांय की जनसभा में आयी आपार भीड़ने भी यह फिलहाल प्रमाणित कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी फ्रंटफुट पर खेल रहा है। लोकसभा के इस चुनाव में आश्चर्य जनक बात यह है कि मतदाता शांतिप्रिय ढंग से चुपचाप झूठे वादे करने वालों के क्रिया कलापों का अध्यन कर रहं है। गांवों की चौपालों में कही -कही यह चर्चा होती है कि 5 वर्षो में हमें क्या मिला।

इस सरकार ने खाद के दाम, बिजली के दाम, नेटवर्क के दाम, तेल, साबुन, दाले आदि के दाम लगभग दवगुने कर देने से हम सब ग्रामीण जिन्दगी एवं मौत के बीच संघर्ष कर रहे है। किसानों की फसले अन्ना जानवारों द्वारा चर जाने, समय पर नहरों एवं ट्यूवबेलों से पानी न मिल पाने से कालपी क्षेत्र का किसान तबाह एवं वर्बाद होता जा रहा है और नेता मालामाल। किसानों के लिये हमेशा हरीश कुमार शुक्ला, विनोद सिंह, मेहताप, सुशील द्विवेदी, जय सिंह, अनुज निषाद ने बताया कि किसानों के साथ 5 वर्षो में शोषण ही शोषण हुआ है आज किसान की उपज की लागत भी नही मिल पा रही है। मुनाफा तो बाद की बात है ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के प्रति निराशा ही व्याप्त है लेकिन मतदाता डर की बजह से शांत है। भाजपा के प्रत्याशी भानुप्रताप वर्मा अच्छे इंसान है । आज भी आर्थिक मामलों में उनका दामन साफ है लेकिन जनता के फोन न सुनना, कभी किसी के काम न आना, कालपी साल में 1 या 2 बार आना उनके लिये अब संकट का कारण बन रहा है ।

शायद यही कारण है कि भाजपा के दूसरे नंबर के नेता राजनाथ सिंह की सभा लगभग फ्लाप हो गयी। भाजपा के प्रभावी, प्रभारी संगठन के महामंत्री सुनील बंसल का उरई आना, रात्रि के 12 से 2 बजे तक बैठक होना, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शांह का कार्यक्रम निरस्त होना यह सब अच्छे संकेत नही है। इस लिये भाजपा के कार्यकर्तागण भी ग्रामीण क्षेत्रों के नही लगे है। शहरी क्षेत्र में तो सोसल मीडिया के माध्यम से ही अच्छा प्रचार कर रहे है। फिर भी चुनाव की हवा 28 अप्रैल की रात्रि तक किस प्रत्याशी के पक्ष में बहती है यह तो 23 मई को ही पता चलेगा कलपी नगर में कुछ भाजपा के नेतागण इतने अधिक घमंड में माश्गूल है कि वे मीडिया वालों को भी साशल मीडिया पर धमकी देना शुरु कर दिया है कालपी की मीडिया को कुछ तथाकथित नेताओं ने इतने हल्के में लिया है कि यंहा तक कह डाला कि 23 मई के बाद देखूंगा इससे यह भी प्रतीत हो रहा है कि भाजपा के नेतागण अपनी गुटबंदी को ठीक न करके मीडिया पर सोसल मीडिया के माध्यम से गुस्से का इजहार कर रहे है जो प्रजातंत्र के लिये ठीक नही है। एक तथाकथित नेता तो बुरे समय में मीडिया के तलुभे चाट रहा था आज गर्रा रहा है।

Loading...

Check Also

त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के संचलन हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस – छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के त्यौहार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com