आगरा। आगरा ग्वालियर हाइवे पर स्थित मलपुरा के कस्बा इटौरा पर बुधवार रात को कैंटर की टक्कर से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। चालक कैंटर को छोड़कर मौके से भाग गया। सूचना पर युवक के परिजन मौके पर आ गए। वे उसे गम्भीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना मलपुरा के कस्बा ककुआ निवासी रविन्द्र उर्फ लल्ला 18 वर्ष पुत्र मुनीम इटौरा चौराहे पर स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान पर काम करता था।
वह रात नो बजे काम करने के बाद वह पैदल घर जा रहा था। तभी इटौरा चौराहे पर ही तेज गति में आ रहे कैंटर ने उसे रौंद दिया। लल्ला 50 मीटर की घसीटता हुआ चला गया। चालक मौके पर कैंटर को छोड़कर भाग गया। हादसे में लल्ला गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुघर्टनास्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गई। सूचना पर मलपुरा पुलिस व युवक के परिजन आ गए। परिजन लल्ला को गम्भीर अवस्था में इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गए। जहां रात एक बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लल्ला की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।