आगरा: आगरा जनपद के बाह क्षेत्र में ऐसी घटना घटी है, जिसने लोगों का दिल झकझोर दिया है। गांव मालौनी में मां की करवट के नीचे दबकर तीन माह के बच्चे की सासें थम गईं। हादसे से घर में मातम छा गया और मां बेसुध हो गई। थाना खेड़ा राठौर के मालौनी गांव के निवासी भारत सिंह की पत्नी सरिता सोमवार को अपने तीन माह के बेटे के साथ सो रही थीं। वो करवट लेटकर बेटे को स्तनपान करा रही थीं। इसी बीच सरिता को नींद आ गई। नींद में ही उसने करवट बदली तो मासूम बेटा उसके नीचे दब गया। दबे-दबे उसकी सांसें थम गईं। आंख खुलने पर बेटे के शरीर में कोई हलचल न पाकर सरिता घबराई गई। उसने घरवालों को इसकी जानकारी दी। परिवारीजन बच्चे को लेकर सीएचसी बाह पर पहुंचे जहां पर चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। मां बेसुध हो गई। मासूम बच्चे की मौत की खबर जिसने सनी, वो सन्न रह गया। आंख खुलने पर बेटे के शरीर में कोई हलचल न पाकर सरिता घबराई गई। उसने घरवालों को इसकी जानकारी दी। परिवारीजन बच्चे को लेकर सीएचसी बाह पर पहुंचे जहां पर चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दर्दनाक हादसा: मां की करवट के नीचे दबकर तीन माह के बच्चे की थमी सासें, घर में छाया मातम
Loading...