पटना: बिहार के छपरा में जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण और उनके पति अरुण सिंह को एक सब-इंस्पेक्टर और सिपाही की हत्या में मुख्य आरोपी बनाया है. सब-इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार साह और सिपाही सुबोध सिंह की हत्या मंगलवार शाम सारन जिले के मसरख बाजार में भी उस समय कर दी गई थी जब वो एक छापेमारी के बाद वापस आ रहे थे. इस घटना में जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण के नाम से निर्गत रिवाल्वर की घटना स्थल से बरामद हुआ है और उसमें 5 जिंदा कारतूस भी लोड था.
पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि उनके इस लाइसेंसी रिवॉल्वर का उपयोग उनके भतीजे सुबोध सिंह करते हैं जो इस मामले में आरोपी हैं. मीना अरुण के पति अरुण सिंह भी हत्या के मामले में फिलहाल जेल में बंद हैं. बताया जाता है कि दारोगा मिथलेश साह को इसलिए हमला कर मौत के घाट उतारा गया, क्योंकि उन्होंने अरुण अरुण सिंह की गिरफ्तारी में अहम भूमिका अदा की थी. साथ ही एक बैंक डकैती में उन्होंने मीना अरुण के एक बॉडीगार्ड को घटना को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि, अभी तक नहीं जिला परिषद अध्यक्ष और ना ही अन्य नामजद आरोपियों में से किसी की गिरफ्तारी हो पाई है.