नोएडा। सेक्टर 39 कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चैाकी 98 के चैाकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने गृह मंत्रालय में तैनात एक अधिकारी की दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी कबाड़ी के साथ मिलकर बेच डाली। इसका पता तब चला जब उक्त अधिकारी बीमा सर्वेयेर के साथ चैकी पहुंचे तो उन्हें अपनी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी नहीं मिली। जब पता किया गया तो पता चला दरोगा जी ने एक कबाड़ी के साथ मिलकर गाडी कटवा कर बेच डाली। जसके बाद एसएसपी नोएडा ने दरोगा को ससपेंड कर दिया है। उनके निर्देश पर कोतवाली 39 में आरोपी दरोगा और कबाड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस सम्बन्ध में नोएडा मीडिया सेल ने प्रेस नोट जारी किया है कृ दिनांक 10.11.2018 को श्रीमति हर्ष रानी पत्नी श्री अरविन्द कुमार श्रीवास्तव नि0 दिल्ली द्वारा अपनी कार न0ं डीएल 2सी एके 9056 के श्रतिग्रस्त हो जाने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपनी कार को चैाकी 98 थाना क्षेत्र 39 पर चैाकी प्रभारी दिनेश कुमार की निगरानी में चैाकी परिसर में खडी की गयी थी।
जिस सम्बन्ध में सूचना रोजनाआम रपट न0 32 दिनांक 10.11.2018 को दर्ज किया गया था। उक्त क्षतिग्रस्त कार के सर्वे हेतु जब गाड़ी मालिक अरविन्द कुमार श्रीवास्तव डिप्टी सेकेट्री गृहमंत्रालय भारत सरकार, इंशोरेंस कम्पनी के सर्वेयर को लेकर चैाकी पहुॅचें तो उक्त कार चैाकी पर नही मिली जिस सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो प्रकाश में आया कि उक्त कार को चैाकी प्रभारी दिनेश कुमार द्वारा कार मिस्त्री बोबी के साथ मिलकर कटवा दिया गया है। प्रकरण के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गौतमबुद्धनगर द्वारा संज्ञान लेते हुय तत्काल निरीक्षक श्री उदय प्रताप सिह थाना सैक्टर 39 गौतमबुद्धनगर द्वारा उक्त प्रकरण में दोषी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना सैक्टर 39 पर मु0अ0स0 89:19 धारा 409 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। चैाकी प्रभारी दिनेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।