जौनपुर। मछलीगांव में दबंग तीन दिन में हमलाकर एक ही परिवार के किशोर सहित चार लोगों को घायल कर चुके हैं। बुरी तरह से डरे-सहमे परिवार ने पुलिस पर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। गांव निवासी रमेश शुक्ल का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग उनके परिवार के सदस्यों को मारपीट रहे हैं। राजनैतिक दबाव के चलते पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शनिवार को दीपक शुक्ल को पीली नदी के चकरियहवा घाट के पास लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया गया था। उसी दिन अधेड़ नन्हें शुक्ल को भी मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। दोनों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा था कि रविवार को उनके घर पर धावा बोलकर विपिन शुक्ल को पीटकर अधमरा कर दिया।
दबंगों ने सारी हदें पार करते हुए सोमवार की सुबह बनगांवपट्टी स्कूल के पास को¨चग में पढ़ने जा किशोर आयुष पुत्र सर्वेश शुक्ल को भी लाठी-डंडे से पीटकर बेहोश कर दिया। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उन्हें ही परेशान कर रही है। अब ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर गुहार लगाएंगे। राजनैतिक दबाव के चलते पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शनिवार को दीपक शुक्ल को पीली नदी के चकरियहवा घाट के पास लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया गया था। उसी दिन अधेड़ नन्हें शुक्ल को भी मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। दोनों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा था कि रविवार को उनके घर पर धावा बोलकर विपिन शुक्ल को पीटकर अधमरा कर दिया। दबंगों ने सारी हदें पार करते हुए सोमवार की सुबह बनगांवपट्टी स्कूल के पास को¨चग में पढ़ने जा किशोर आयुष पुत्र सर्वेश शुक्ल को भी लाठी-डंडे से पीटकर बेहोश कर दिया।