बहराइच। थाना फखरपुर क्षेत्र में बेदौरा निवासी एक व्यक्ति ने दबंगो द्वारा अपनी पत्नी की पिटाई की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही न करने से आहत हो कर परिवार सहित जान देने की खातिर बहराईच-लखनऊ मार्ग पर एक बस के सामने लेट गया जिस कारण हाईवे जाम हो गया । उपेंद्र वर्मा व इनकी पत्नी राजरानी ने बताया कि आए दिन बेदोरा निवासी मोहम्मद नजीर ,अफसर छोट कोउ आए दिन हमारे परिवार के साथ मारपीट करते रहते हैं कोई भी हमारी सुनवाई थाने पर नहीं होती है ना ही मुकदमा दर्ज होता है इसलिए जान दे देना बेहतर समझा पीड़ित उपेंद्र वर्मा मजदूरी करने बाहर गए थे ,पत्नी घर पर अकेली थी ।
बच्चो के विववाद को लेकर महिला को घर चढ़कर आज फिर अफसर पुत्र नजीर इन लोगों ने बहुत बुरी तरीके से मारा पीटा और लहूलुहान कर दिया जिसकी सूचना पति को दी गई बार बार हो रही घटना से आहत होकर जान देने की नियत से लखनऊ बहराइच हाईवे पर लेट गए इसकी सूचना तुरंत डायल हंड्रेड को ग्रामीणों ने दी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और पीड़ित को लेकर थाने चले गए जहाँ पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। उपेंद्र वर्मा व इनकी पत्नी राजरानी ने बताया कि आए दिन बेदोरा निवासी मोहम्मद नजीर ,अफसर छोट कोउ आए दिन हमारे परिवार के साथ मारपीट करते रहते हैं कोई भी हमारी सुनवाई थाने पर नहीं होती है ना ही मुकदमा दर्ज होता है इसलिए जान दे देना बेहतर समझा पीड़ित उपेंद्र वर्मा मजदूरी करने बाहर गए थे।