सियोल: दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच रेल मार्ग को दोबारा जोडने के संयुक्त सर्वेक्षण कार्य के लिए दक्षिणी कोरिया के इंजीनियर और अधिकारी ट्रेन से शुक्रवार को उत्तर कोरिया पहुंचे। इस साल की शुरुआत में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन के बीच हुई महत्वपूर्ण बैठक में रेल प्रणाली से दोनों देशों को जोडना प्रमुख समझौतों में से एक था। पिछले एक दशक में ऐसा पहली बार हुआ है कि दक्षिण कोरिया की कोई ट्रेन उत्तर कोरिया गई हो। दक्षिण कोरिया के दोरासन स्टेशन से यह ट्रेन चली थी। यह र्टिमनल अंतर कोरियाई सीमा के पश्चिमी हिस्से से सर्वाधिक निकट है। शुक्रवार को दिखाए गए टीवी फुटेज में इस ट्रेन पर लगे एक बैनर में यह लिखा हुआ दिख रहा था कि ‘‘लोहे का घोड़ा अब शांति और समृद्धि के युग में जा रहा है। छह डिब्बे वाली इस ट्रेन में दक्षिण कोरिया के रेलवे इंजीनियर और अन्य र्किमयों समेत 28 लोग सवार थे। इस ट्रेन की मदद से 55 टन ईंधन और एक जेनरेटर भी उत्तर कोरिया ले जाया गया है। पिछले एक दशक में ऐसा पहली बार हुआ है कि दक्षिण कोरिया की कोई ट्रेन उत्तर कोरिया गई हो। दक्षिण कोरिया के दोरासन स्टेशन से यह ट्रेन चली थी। यह र्टिमनल अंतर कोरियाई सीमा के पश्चिमी हिस्से से सर्वाधिक निकट है।
दक्षिण और उ.कोरिया ने शुरू की ऐतिहासिक पहल, जल्द दोबारा जोड़ेगी रेलवे मार्ग
Loading...