ब्रेकिंग:

दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन , तीसरे दिन का खेल कम रोशनी के कारण समाप्‍त घोषित

सेंचुरियन: कप्‍तान विराट कोहली की साहस भरी 153 रनों की पारी के बावजूद भारतीय टीम आज यहां दूसरे टेस्‍ट मैच में तीसरे दिन 307 रन बनाकर आउट हो गई. टीम इंडिया ने सोमवार को दूसरे दिन के स्‍कोर 5 विकेट पर 183 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया और उसकी पारी आज लंच के बाद 92.1 ओवर में 307 रन पर सिमट गई. आखिरी विकेट के रूप में विराट कोहली आउट हुए. पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीकी टीम को 28 रन की अहम बढ़त मिली. विराट के अलावा भारतीय टीम के लिए ओपनर मुरली विजय ने 46 और रविचंद्रन अश्विन ने 38 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए मोर्ने मोर्केल ने सर्वाधिक चार विकेट लिए.  चाय के बाद जब 29 ओवर में  दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी का स्‍कोर दो विकेट पर 90 रन था तब कम रोशनी के कारण खेल समाप्‍त घोषित कर दिया गया. डीन एल्‍गर 36  रन और एबी डिविलियर्स 50 रन बनाकर नाबाद हैं. दक्षिण अफ्रीका की बढ़त 118 रन की हो चुकी है. मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी को कम से कम स्‍कोर पर समेटने की चुनौती होगी.मैच में दक्षिण अफ्रीका की स्थिति कुछ बेहतर नजर आ रही है.

विकेट पतन: 1-1 (मार्कराम, 1.2), 3-2 (अमला, 5.3)

पहला सेशन: विराट ने जमाया 21वां टेस्‍ट शतक
इससे पहले, तीसरे दिन भारत ने 5 विकेट पर 183 रन के स्‍कोर से आगे खेलना शुरू किया. दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला ओवर वेर्नोन फिलेंडर ने फेंका जिसमें बाय के चार सहित 5 रन बने. दूसरा ओवर लुंगी एंगिडी ने फैंका जिसमें एक रन बना. दिन के चौथे ओवर में विराट, लुंगी एंगिडी के ओवर में तीन चौके लगाते हुए विराट शतक के बेहद करीब पहुंच गए.विराट ने जल्‍द ही एंडिगी की गेंद पर दो रन लेकर अपना 21वां टेस्‍ट शतक पूरा किया. उनका शतक 146 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से पूरा हुआ. टीम इंडिया अभी विराट के शतक की खुशी ठीक से मना भी नहीं पाई थी कि हार्दिक पंड्या (15) दुर्भाग्‍यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. फिलेंडर के थ्रो पर हार्दिक पंड्या का बल्‍ला क्रीज पर पहुंचने के बाद भी हवा में था. इसके बाद बल्‍लेबाजी के लिए आए आर.अश्विन ने विराट कोहली के साथ टीम का स्‍कोर 250 रन के पार पहुंचाया.अश्विन ने तेजी से भारतीय स्‍कोर को आगे बढ़ाया. हालांकि इस दौरान स्पिनर केशव महाराज की गेंदबाजी पर उनके खिलाफ नजदीकी अपील भी हुईं. लंच के पहले भारतीय टीम को सातवां झटका आर. अश्विन (38 रन 54 गेंद, सात चौके) के रूप में लगा जिन्‍हें फिलेंडर ने दूसरे स्लिप में कप्‍तान डु प्‍लेसिस से कैच कराया.जल्‍द ही मोहम्‍मद शमी (1) भी मोर्ने मोर्केल की गेंद पर अमला को कैच देकर पेवेलियन लौट गए.तीसरे दिन लंच के समय टीम इंडिया की पहली पारी का स्‍कोर आठ विकेट पर 287 रन था और कोहली 141 रन पर नाबाद थे.

आखिरी सेशन में बारिश और खराब रोशनी बनी बाधा 
आखिरी सेशन में भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत शमी ने की, उनका ओवर मेडन रहा. अगले ओवर में एल्‍गर ने अश्विन को छक्‍का लगाया. चाय के बाद 4.5 ओवर का खेल ही हो पाया कि बारिश बाधा बन गई और खेल रोकना पड़ा. बारिश के बाद खेल जब फिर से शुरू हुआ तो बुमराह की गेंद पर एल्‍गर को मुश्किल मौका मिला. गेंद उनके बल्‍ले का किनारा लेकर विकेटकीपर और पहली स्लिप के करीब से निकली लेकिन कैच नहीं हो सका. जल्‍द ही एबी डिविलियर्स ने अर्धशतक पूरा किया. उन्‍होंने इसके लिए 78 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए. तीसरे विकेट के लिए जारी एल्‍गर और डिविलियर्स की साझेदारी भारतीय टीम के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही थी. बारिश की बाधा के बाद खराब रोशनी के कारण भी खेल रोकना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका का स्‍कोर जब दो विकेट पर 90 रन था तब अम्‍पायरों ने कम रोशनी के कारण खेल समाप्‍त घोषित कर दिया.

Loading...

Check Also

कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है। देश …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com