ब्रेकिंग:

दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से पिंक वनडे में हराने वाली दुनिया की पहली टीम बनी पाकिस्तान

पाकिस्तान ने कप्तान सरफराज अहमद की अनुपस्थिति के बावजूद अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से चौथे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया. यह पिंक वनडे था और साउथ अफ्रीका आज तक पिंक वनडे में नहीं हारी थी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका को पिंक वनडे में हराने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है. दोनों टीमों के बीच पांचवां और आखिरी मैच कैपटाउन में 30 जनवरी को खेला जाएगा. गुलाबी रंग और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच गहरा रिश्ता है. खास बात यह है कि पिंक कलर हमेशा उनके लिए लकी साबित हुआ है, पाकिस्तान के खिलाफ पिंक वनडे में साउथ अफ्रीका की जीत का सिलसिला टूट गया. दरअसल, स्तन कैंसर के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए पिंक वनडे का नाम दिया गया है.

जानिए साउथ अफ्रीका का पिंक वनडे में रिकॉर्ड
1. विरुद्ध पाकिस्तान – 34 रनों से जीत (2013)
2. विरुद्ध भारत – 141 रनों से जीत (2013)
3. विरुद्ध वेस्टइंडीज – 148 रनों से जीत (2015)
4. विरुद्ध इंग्लैंड – 1 विकेट से जीत (2016)
5. विरुद्ध श्रीलंका – 7 विकेट से जीत (2017)
6. विरुद्ध भारत – 5 विकेट से जीत (2018)
7. विरुद्ध पाकिस्तान – 8 विकेट से हार (2019)

आईसीसी ने सरफराज को दक्षिण अफ्रीका के एंडिल फेहलुकवायो के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने के लिए चार मैचों के लिए निलंबित किया था. फिर भी पाकिस्तान ने ‘मैन आफ द मैच’ शिनवारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता देकर 41 ओवर में 164 रन पर समेट दिया, जिन्होंने महज छह गेंद में चार विकेट झटक लिए. पाकिस्तान ने 165 रन के लक्ष्य को 31.3 ओवर में दो विकेट पर 168 रन बनाकर हासिल कर लिया. उसके लिए सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि फखर जमां ने 44 और बाबर आजम ने नाबाद 41 रन बनाए. सरफराज की जगह टीम में शामिल किए गये मोहम्मद रिजवान चार रन बनाकर नाबाद रहे. कार्यवाहक कप्तान शोएब मलिक ने गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों के सही इस्तेमाल से दक्षिण अफ्रीका को दबाव में ला दिया. शाहीन शाह आफरीदी ने शुरुआती दो विकेट झटके.

जिसके बाद हाशिम अमला ने 59 रन और फाफ डु प्लेसिस ने 57 रन की पारी खेली. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 101 रन की भागीदारी निभाई जिसकी बदौलत टीम इतना स्कोर बना सकी. मलिक ने स्पिनर इमाद वसीम और शदाब खान का बेहतरीन इस्तेमाल कर रन गति पर लगाम रखी. मोहम्मद आमिर ने खतरनाक डेविड मिलर को आउट किया जिसके बाद शिनवारी ने रासी वान डर डुसेन को 18 रन पर विकेट के पीछे कैच आउट कराया और फिर डेल स्टेन को बोल्ड किया. कैगिसो रबाडा पहली ही गेंद पर शिनवारी का शिकार हुए, पर हैट्रिक गेंद पर ब्यूरान हेंडरिक्स एलबीडब्ल्यू की अपील से बच गए. अगले ओवर में शिनवारी ने फेहलुकवायो का विकेट झटका. शदाब खान ने अंतिम बल्लेबाज इमरान ताहिर को आउट किया.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com