दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा किये गये विस्फोट से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिजबेहारा के पजलपोरा में आतंकवादियों ने एक टिपर के ऊपर विस्फोटक लगा रखा था।
विस्फोट की गूंज पूरे इलाके में सुनाई दी और आसपास रखे बहुत से वाहन क्षतिग्रस्त हो गये, हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
विस्फोट से इलाके में अफरातफरी मच गयी और करीब डेढ़ घंटे तक यातायात अवरूद्ध रहा। सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आवश्यक तहकीकात कर रही है। इससे पहले सोमवार को पुलिस ने जम्मू में बस स्टैंड के पास साढ़े छह किलोग्राम वजनी विस्फोटक बरामद कर एक बड़ा हमला टाल दिया था।