बढ़ती महंगाई मानो जैसे पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही। अब दूध महंगा होने से आपके बच्चों के गिलास में उसकी मात्रा कम होना तय है। दूध उत्पादकों ने इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। डेयरी संचालकों और दुग्ध उत्पादकों ने तत्काल प्रभाव से दूध के दाम 3 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ा दिए गए हैं। वहीं चुनाव आचार संहिता के चलते सहकारी दूध कंपनी वेरका ने अभी दामों में बढ़ोतरी नहीं की है। सूत्रों की मानें तो बढ़ोतरी को लेकर वेरका की ओर से चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा गया है। दूध के दाम बढ़ने से मिठाइयां भी महंगी हो जाएंगी। पंजाब हलवाई एसोसिएशन ने 10 रुपए प्रति किलो तक दामों में इजाफा करने का फैसला किया है। वेरका के जीएम बीआर मदान के मुताबिक दूध के दामों को बढ़ाए जाने को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव के चलते सहकारी संस्था की ओर से दामों में इजाफा नहीं किया जा सकता। उच्च अधिकारियों की ओर से चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर दामों को बढ़ाने की मांग की गई है, जबकि दाम कितने बढ़ाए जाएंगे, इसका फैसला चंडीगढ़ स्थित मुख्य कार्यालय में लिया जाएगा। पंजाब हलवाई एसोसिएशन के प्रधान नरिंदर सिंह के मुताबिक दूध के दाम बढ़ जाने से मिठाई को बनाने की लागत काफी बढ़ गई है। पंजाब भर के मिठाई विक्रेताओं की ओर से 20 अप्रैल से हर मिठाई के दामों में दस रुपए प्रति किलो का इजाफा किया जाएगा। इसमें दूध से बनने वाली सारी मिठाइयां शामिल होंगी।
थमने का नाम नहीं ले रही महंगाई, अब दूध हुआ 3 रुपए किलो महंगा, मिठाई के दाम भी बढ़ने तय
Loading...