लखनऊ। राजधानी लखनऊ में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिसके कारण रोजाना दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सीसीटीवी में तस्वीरें कैद होने के बावजूद पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे हैं। ताजा मामला कृष्णानगर का है जहां करन सचदेवा नाम के व्यक्ति की बाइक जिसकी कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपए है।जो कि उसके ही घर के सामने से चोरी हो गई। यह घटना करीब शाम को हुई जब खुला आसमान था, लोगों का सड़क पर आना जाना लगा हुआ था।
अब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि इन चोरों के हौसले सातवें आसमान पर हैं मानों इन्हें किसी का कोई डर ही नहीं है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बीते 4 दिन से पीड़ित कृष्णानगर थाने के चक्कर काट रहा है और नाकाम पुलिस उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दे रही है कि हमारा प्रयास जारी है। लेकिन हकीकत तो ये है कि पुलिस अंत तक कुछ नहीं हासिल कर पायेगी। सिर्फ आश्वासन देती रहेगी क्योंकि पिछली ऐसी कई वारदातों की फाइलों पर अब धूल की चादर चढ़ चुकी है और पुलिस के कर्मठ अधिकारी भी इन मामलों को ज्यादा तूल भी नहीं देते हैं।