उत्तराखंडः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सरकार तेजी से कदम आगे बढ़ा रही है। इस क्रम में पंचायतों में आरक्षण तय करने के लिए आज 12 जिलों में अनंतिम अधिसूचना जारी की जा रही है। इसके बाद, दो दिन तक लोगों के पास प्रस्तावित आरक्षण पर आपत्ति दर्ज कराने या सुझाव देने का समय रहेगा। सोमवार और मंगलवार के दिन इसके लिए तय किए गए हैं। इसके बाद सभी जिलों में संबंधित डीएम आपत्तियों और सुझावों पर निस्तारण की कार्रवाई करेंगे। त्रिस्तरीय पंचायत के 66 हजार से ज्यादा पदों का आरक्षण तय किया जा रहा है। आरक्षण प्रस्ताव का अंतिम प्रकाशन जिले स्तर पर 24 अगस्त को कर दिया जाएगा। इसके बाद, यह प्रस्ताव निदेशालय से होते हुए शासन पहुंचेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग को सरकार 27 अगस्त को आरक्षण की निर्णायक सूचना भेज देगी।
इसके बाद, राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कार्यक्रम सरकार को भेजेगा। सरकार की सहमति मिलते ही चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। अपर सचिव/निदेशक पंचायतीराज हरिचंद्र सेमवाल के अनुसार, जिले स्तर पर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना के लिए जरूरी तैयारी कर ली गई है। सोमवार और मंगलवार के दिन इसके लिए तय किए गए हैं। इसके बाद सभी जिलों में संबंधित डीएम आपत्तियों और सुझावों पर निस्तारण की कार्रवाई करेंगे। त्रिस्तरीय पंचायत के 66 हजार से ज्यादा पदों का आरक्षण तय किया जा रहा है। आरक्षण प्रस्ताव का अंतिम प्रकाशन जिले स्तर पर 24 अगस्त को कर दिया जाएगा।