ब्रेकिंग:

यूपी डेप्युटी सीएम के बिगड़े बोल : देवर्षि नारद को गूगल , माता सीता को बताया टेस्ट ट्यूब बेबी

लखनऊ : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब के बयानों के चर्चे के बाद अब उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का बयान भी चर्चा में आ गया है. महाभारत काल में पत्रकारिता वाले बयान के बाद उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सीता माता के जन्म की तुलना टेस्ट बेबी ट्यूब की अवधारणा से कर दी है. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि सीता जी का जन्म धरती के अंदर से निकले घड़े में हुआ, इसका मतलब है कि रामायण काल में भी टेस्ट ट्यूब बेबी की अवधारणा जरूर रही होगी. बता दें कि इससे पहले दिनेश शर्मा ने कहा कि पौराणिक पात्रों ‘संजय’ और ‘नारद’ को वर्तमान समय में सीधे प्रसारण और गूगल से जोड़कर देखा जा सकता है.

यूपी के मथुरा में आयोजित एक समारोह में पहुंचे डेप्युटी सीएम ने कहा कि पत्रकारिता महाभारत काल से होती आ रही है. आगे उन्होंने कहा कि आज लाइव टेलीकास्ट हो रहे हैं, मगर मैं मानता हूं कि महाभारत काल में ऐसी ही तकनीक थी, जब संजय धृटराष्ट्र को महाभारत की लड़ाई का लाइव प्रसारण सुनाते थे. बता दें कि इससे पहले उन्होंने कहा कि भारत में तो पत्रकारिता सदियों पूर्व महाभारत के काल में ही शुरू हो गई थी.

डेप्युटी सीएम ने कहा कि इतना ही नहीं मोतियाबिंद का ऑपरेशन, प्लास्टिक सर्जरी, गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत, परमाणु परीक्षण और इंटरनेट जैसी तमाम आधुनिक प्रक्रियाएं पौराणिक काल में ही शुरू हुई थीं.  आज जिस गूगल को आप लोग हर विषय के जानकार के रूप में जानते हैं, महाभारत काल में यह काम नारद मुनि करते थे. वह कभी भी, कहीं भी पहुंच जाते थे और हर समस्या का समाधान कर देते थे. वह भी केवल तीन बार नारायण-नारायण, बोलकर. उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने गौरवशाली इतिहास को याद रखना चाहिए।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com