ब्रेकिंग:

तोगड़िया ने जारी की उम्मीदवारों की सूची खुद हो सकते हैं वाराणसी से उम्मीदवार

लखनऊ। विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष रहे हिन्दुस्तान निर्वाण दल के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने आज 38 सीटों के उम्मीदवारों की सूची जारी की है। उन्होंने कहा है कि इसमें 16 उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के हैं। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रवीण तोगड़िया मंगलवार को लखनऊ में अपनी पार्टी के उत्तर प्रदेश में 26 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वह वाराणसी से खुद चुनाव लड़ सकते हैं। अपनी नवगठित पार्टी हिंदुस्थान निर्माण दल के प्रत्याशियों की घोषणा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को मार्गदर्शक से मूकदर्शक बना दिया गया। तोगड़िया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले पांच वर्षों में कभी अयोध्या नहीं गए। क्या उनको राम से डर लगता है। उन्होंने कहा कि इनका राष्ट्रवाद चुनावी है। राम इनको चुनाव में ही याद आते हैं। यह सच्चाई है। अब जनता जानगई है। तोगड़िया की पार्टी के उम्मीदवारों में चंदौली से राम खिलावन राजभर, अलीगढ़ से विपेन्द्र प्रताप, कैराना से रेखा गूर्जर, फिरोजाबाद से मानवेन्द्र प्रताप सिंह, बरेली से भानु प्रताप गंगवार, लखीमपुर से महेश वर्मा, उन्नाव से नीलमा गजेन्द्र पटेल, झांसी से धर्मेन्द्र कुशवाहा, हमीरपुर बांदा से धर्मेन्द्र कुशवाहा, प्रतापगढ़ से भूपन्द्र निषाद, बस्ती से राम खिलावन पटेल, लाल गंज से रोहित पाठक, जौनपुर से शेषमणि मौर्य, भदोही से विनोद सम्राट कुशवाहा, सलेमपुर से आरपी जिज्ञासू को उम्मीदवार बनाया गया।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com