नई दिल्ली / लखनऊ : बाजार में कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गई है। इस बीच, देश में तेल की कीमतों में कटौती जारी है। पिछले 26 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल लगभग 5 रुपए और डीजल 3.11 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा सस्ता हो चुका है, वहीं अन्य राज्यों में भी लोगों को तेल के दामों में इतनी ही राहत मिली है। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे और डीजल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। दिल्ली में आज पेट्रोल 77.43 रुपए और डीजल 72.19 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, वहीं मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई हैं। मुंबई में पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर 82.94 रुपए और डीजल 13 पैसे सस्ता होकर 75.64 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।पंजाब में पेट्रोल की कीमतें
पंजाब की बात करें तो जालंधर में आज पेट्रोल 82.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। अमृतसर में पेट्रोल 83.22 रुपए, लुधियाना में 83.09 रुपए और पटियाला में 83.02 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
घर बैठे एेसे जानें दाम
आप भी अपने शहर में तेल की कीमत जानने के लिए iocl.com पर जा सकते हैं। यहां सभी शहरों के कुछ कोड दिए गए हैं, जिन्हें 9224992249 पर मैसेज कर अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत फोन पर जान सकते हैं।
तेल की बढ़ी कीमतों में कटौती जारी, पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 3.11 रुपए प्रति लीटर कम हुआ
Loading...