उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के चीफ अखिलेश यादव तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात करने के लिए हैदराबाद जाएंगे। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को एस साथा लाने का कोशिश कई महीनों से हो रही है। मैं इसके लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को इस दिशा में कार्य करने के लिए बधाई देता हूं। वह एक संघीय मोर्चे को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं।
मैं उनसे मुलाकात करने हैदराबाद जाऊंगा। खबरों से मिली जानकारी मुताबिक अखिलेश यादव 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा के खिलाफ उत्तर प्रदेश में बनने जा रहा गठबंधन गैर-कांग्रेसी होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में सपा के एकमात्र विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल न करने पर हम कांग्रेस को धन्यवाद देना चाहते हैं। आपको बता दें कि के चंद्रशेखर राव आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात पर सभी राजनीतिक दलों की नजरें हैं। केसीआर यानी के चंद्रशेखर राव गैर भाजपा और गैर कांग्रेस गठजोड़ की कयावद में लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक के चंद्रशेखर राव का पीएम मोदी से मिलने एक शिष्टाचार भेंट है।