बहराइच। नवाबगंज-नानपारा मार्ग पर जवाहर इंटर कॉलेज के पास तेज रफ्तार बाइक ने बालक को ठोकर मार दी, जिसके चलते बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक को आसपास के लोगों ने एंबुलेंस मंगाकर चोगड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं। जबकि फरार हो रहे बाइक सवार को ग्रामीणों ने पकड़कर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया है। नवाबगंज संवाद के अनुसार नवाबगंज थाने के कस्बा के जुलाहनपुरवा निवासी आदिल (10) पुत्र शकील नवाबगंज नानपारा मार्ग पर पैदल ही किसी काम से जा रहा था।
इसी दौरान नानपारा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने जवाहर इंटर कॉलेज के पास उसे ठोकर मार दी, जिससे बालक मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सहायता से उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार को मौके पर ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसएचओ विनोद कुमार यादव ने बताया कि चोटिल बालक को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। बाइक सवार व घायल पक्ष ने आपस में समझौता कर लिया। तहरीर नहीं दी गई है। जिससे बालक मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सहायता से उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार को मौके पर ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।