लखनऊ। राजधानी में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार यह कहर यूपी पुलिस पर ही टूट पड़ा है। बता दें कि लखनऊ के नाका थाना के विजय नगर मोड़ पर तेज रफतार से आ रही डीसीएम ने बाइक से जा रहे सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गया। तेज रफ्तार का कहर डीसीएम ने बाइक सवार सिपाही को मारी टक्कर, हुई मौतजिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने सिपाही को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई।बता दें कि लखनऊ के नाका थाना के विजय नगर मोड़ पर डीसीएम ने बाइक से जा रहे सिपाही को टक्कर मार दी।
जिससे सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने सिपाही की मौत की सूचना परिजनों को दे दी है। सूचना मिलते ही मृतक सिपाही के घर में कोहराम मच गया। वहीं सिपाही की मौत से पुलिस विभाग में भी शोक छाया हुआ है। जानकारी के मुताबिक सीतापुर जिले के निवासी देवेंद्र यादव 2005 बैच के यूपी-100 के सिपाही थे। देवेंद्र डायल 100 में उन्नाव के फतेहपुर चैरासी क्षेत्र में सिपाही पद पर तैनात थे।