लखनऊ। राजधानी में आये दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। जिसके कारण आये दिन सड़क हादसे भी देखने को मिल रहे हैं। लेकिन विभूतिखंड थाना क्षेत्र में एक ऐसा हादसा देखने को मिला है जहां एक कार सवार अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर में जा घूंसा। ट्रांसफार्मर में कार घुसते देख स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई व अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, कार सवार नशे का सेवन किये हुए बताया जा रहा हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि नशे का सेवन कर कार को तेज रफ्तार से दौड़ा रहे थे जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर में जा घुंसी। ट्रांसफार्मर में कार टकराने से किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ। अगर कोई हादसा हुआ होता तो एक बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।लेकिन विभूतिखंड थाना क्षेत्र में एक ऐसा हादसा देखने को मिला है जहां एक कार सवार अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर में जा घूंसा। ट्रांसफार्मर में कार घुसते देख स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया। वहीं इलाज के दौरान मौत हुई व्यक्ति की पहचान आलोक वर्मा नामक रूप में हुई है। साथ ही बताया जा रहा है कि उसके अन्य साथियों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर में घुसी, एक की मौत
Loading...