पटना : आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सावन के पवित्र महीने में देवघर में बाबा वैद्यनाथ की हाजिरी लगायी. तेज प्रताप यादव ने सावन की दूसरी सोमवारी पर देवघर में बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना की. इससे पहले तेज प्रताप यादव ने सावन की पहली सोमवारी पर शिव का रूप धारण कर रुद्राभिषेक किया था. तेज प्रताप यादव ने बाबा वैद्यनाथ से बिहार और झारखंड सरकार को बदलने की मन्नत मांगी है. बाबा वैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमने नीतीश चाचा की सरकार और झारखंड सरकार भी बदल जाने की मन्नत मांगी है. उन्होंने कहा कि देवघर में सरकार की ओर से व्यवस्था ठीक नहीं गयी है.
मालूम हो कि तेज प्रताप यादव अपने सहयोगियों के साथ सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए थे. सुल्तानगंज से बाबा वैद्यनाथ धाम जाने के दौरान तेज प्रताप यादव के बाउंसरों ने एक बार फिर दबंगई दिखायी है. बताया जाता है कि तेज प्रताप यादव के जल लेकर रवाना होने के बाद रास्ते में कांवरिया और आम लोग उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान तेज प्रताप यादव के बाउंसरों की कांवरियों और अन्य लोगों के साथ नोक-झोंक भी हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि तेज प्रताप यादव के बाउंसरों ने लोगों को पिटाई कर डाली. बाउंसरों द्वारा लोगों को पीटने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. मालूम हो कि इसी साल 19 मई को तेज प्रताप के बाउंसरों ने पटना में उत्पात मचाते हुए आम लोगों और मीडियाकर्मियों से मारपीट की थी.