नई दिल्ली: महाराष्ट्र के माढ़ा में पिछले दिनों लोकसभा चुनाव की एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर इस बात के लिए हमला बोला था कि वह उन्हें पिछड़ा होने के कारण निशाना साध रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आपने देखा है कि कैसे मुझे गाली देते-देते कांग्रेस के नामदार अब एक पूरे समाज को गाली देने में जुट गए हैं. नामदार ने पहले चौकीदारों को गालियां दी और अब हर उस व्यक्ति को चोर बोल रहे हैं, जिसका नाम मोदी है. पिछड़ा होने की वजह से मुझे अनेक बार कांग्रेस और उसके साथियों ने मेरी हैसियत बताने वाली, मेरी जाति बताने वाली गालियां दी हैं. लेकिन इस बार वो पूरे पिछड़े समाज को ही चोर कहने लगे हैं. साथ ही पीएम मोदी ने कहा, मैं कल देख रहा था एक बार फिर से मेरे परिवार होने और न होने पर भी हमला शुरू कर दिया गया है.
परिवार व्यवस्था हजारों सालों से भारत के समाज की विशेषता है, ताकत है और उसका गौरव है. परिवार के विषय में शरद पवार को मोदी के बारे में बुरा से बुरा बोलने का हक है. उनको उनकी समझ और संस्कार के हिसाब से बोलने का हक है. इस पर राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि वह जन्मजात ओबीसी नहीं, बल्कि नकली ओबीसी हैं. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा- प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आप जन्मजात नहीं नक़ली ओबीसी है. और हां आपने चोरी की है. क्या किया है पिछड़ों के लिए?PMO में एक भी अधिकारी OBC नहीं है.देश में कोई VC(कुलपति), प्रोफ़ेसर OBC नहीं है.किसी संवैधानिक संस्था का निदेशक OBC नहीं है.जातीय अनुपात में OBC का आरक्षण क्यों नहीं बढ़ाया?