ब्रेकिंग:

तेजस्वी यादव ने नीतीश और बीजेपी पर निशाना साधा, कहा- ‘जब हमारे पिता ने BJP और RSS के साथ समझौता नहीं किया, विचार का सौदा नहीं किया तो उनका खून मेरे अंदर है

पटना : आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘जब हमारे पिता ने बीजेपी और आरएसएस के समझौता नहीं किया, विचार का सौदा नहीं किया तो उनका खून ही मेरे अंदर है। जीते जी हम भी सौदा नहीं करेंगे।’ तेजस्वी ने कहा, ‘कन्हैया और पप्पू मंजूर हैं लेकिन नीतीश कुमार और बीजेपी मंजूर नहीं है।’ इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो ट्वीट किए थे, जिसमें पहले तो नीतीश कुमार को ‘अफवाह महाशय’ से संबोधित किया था और फिर बिहार को गरीब राज्य बताने के लिए नीतीश सरकार द्वारा खुद की विफलता स्वीकार करने की बात कही थी। तेजस्वी ने सुशील मोदी को ‘सबसे बड़ा कुतर्क मास्टर’ बताया था।  उन्होंने सुशील मोदी पर तंज कसा था कि इनके बेतुके कुतर्कों का भावार्थ है कि युवा घबराए नहीं अगले 30 वर्ष में नौकरी मिल जाएगी। तेजस्वी यादव ने अपने पहले ट्वीट में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा था, ’15 साल राज करने के बाद भी अफ़वाह महाशय कह रहे हैं कि बिहार गरीब राज्य है। नीतीश सरकार स्वयं विफलताएं स्वीकार कर अपनी प्रचंड नाकामी की अपनी ही ज़ुबानी गवाही दे रही है। बिहार में लोगों को नून-रोटी नसीब नहीं हो रही है और ये महोदय टीवी पर बिस्कुट-केक खाने की परिकथाएं सुना रहे हैं।’ इसके बाद अगले ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा था, ‘बिहार के सबसे बड़े कुतर्क मास्टर सुशील मोदी कभी कहते हैं सावन-भादो की वजह से मंदी है। कभी कहते है पितृ-पक्ष, कभी खरमास, कभी बाढ़-सुखाड़ तो कभी क़ानून व्यवस्था-प्राकृतिक आपदा की वजह से मंदी है। इनके बेतुके कुतर्कों का भावार्थ है कि युवा घबराए नहीं अगले 30 वर्ष में नौकरी मिल जाएगी।’

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com