लखनऊ -पटना : बिहार के भोजपुर जिले में महिला को निर्वस्त्र घुमाए जाने और उसकी पिटाई के मामले में राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि राज्य को ‘जंगल व राक्षस राज’ में बदल दिया गया है. एक व्यक्ति की हत्या के संदेह में आरा में भीड़ ने महिला पर हमला किया और उसे निर्वस्त्र कर घुमाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भीड़ ने कुछ दुकानों को भी आग लगा दी. इस वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि लोग पीड़ित की मदद करने के बजाय वीडियो क्लिप बना रहे हैं.
तेजस्वी ने ट्वीट किया, माननीय मुख्यमंत्री जी, ये क्या हो रहा है मेरे बिहार में? आज एक महिला को नंगा कर सड़क पर दौड़ा कर पीटा गया है. कहां दुबके हुए हैं ख़ुलासा मियां @SushilModi जी? आपने बिहार को महाजंगलराज और राक्षस राज में तब्दील कर दिया है. आपको सबकुछ मंगलमय दिख रहा है क्या? आप (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार) ने बिहार को जंगल व राक्षस राज में बदल दिया है.’ तेजस्वी ने कहा कि वह महिला के हृदय विदारक वीडियो क्लिप को देखकर सन्न हैं.
तेजस्वी ने लिखा, नीतीश जी के कुशासनी राज में बिहार के आरा में एक महिला को निर्वस्त्र दौड़ा-दौड़ा कर मॉब लिंचिंग की कोशिश की गई. इंसानियत को तार-तार करने वाली इस घिनौनी घटना को देख व सुन रुह कांप गई. नैतिक बाबू, अगर मानवता, शर्म और संवेदना बची है तो अंतरात्मा जगा जल्दी से राजभवन पहुंचिए.