ब्रेकिंग:

तेजस्वी ने लोकसभा चुनाव को बताया गरीब-अमीर की लड़ाई, कहा- आरक्षण समाप्त करने की हो रही साजिश

औरंगाबाद: प्रथम चरण में होनेवाले लोकसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद से राजनीति दलों की सभा शुरू हो गयी है. बुधवार को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के इमामगंज में महागठबंधन के प्रत्याशी और हम के उम्मीदवार उपेंद्र प्रसाद के पक्ष आयोजित चुनावी सभा में राजद नेता तेजस्वी यादव, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी सहित कई नेता पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जो 2019 का मुकाबला देश के विकास के लिए हो रहा है. मोदी जी कह रहे हैं कि हमें हटाने के लिए सभी राजनीति दल के लोग महागठबंधन किये हैं.

लेकिन, हमलोग महागठबंधन नहीं किये हैं. बल्कि, जनता ने मोदी जी को देश से कुर्सी से हटाने के लिए तैयार है. इसलिए महागठबंधन किया गया है. मोदी जी को हराने के लिए सभी लोग एकजुट हैं. यह लड़ाई गरीब-आमिर की लड़ाई है. भाजपा के लोग तरह-तरह के अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं. लेकिन, मैं देशवासियों से गुजारिश करता हूं कि संविधान को बचाएं, नहीं तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से संविधान के साथ छेड़छाड़ कर आरक्षण समाप्त करने की राजनीति कर रहे हैं. उससे गरीब दलित अति पिछड़ा जाति के लोगों को काफी नुकसान होगा.

उन्होंने आगे कहा कि कितना भी पाप और गुनाह कर लीजिये और भाजपा में शामिल हो जाते हैं, तो सभी पाप और अपराध समाप्त हो जायेगा.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि पलटू चाचा ने पिछले विधानसभा चुनाव में कहा था कि मिट्टी में मिल जायेंगे. लेकिन, भाजपा के से हाथ नहीं मिलायेंगे. लेकिन, बिहार में राज करने के लिए उन्होंने नरेंद्र मोदी की गोद में जाकर बैठ गये. वो जो कहते हैं, उसे कभी पूरा नही करते हैं. आज देश का भविष्य खतरे में उसे बचाने के लिए सभी को आगे आकर महागठबंधन को वोट देना होगा, नहीं तो देश बर्बाद हो जायेगा.

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com