पटना: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के पास आते-आते विपक्षी दलों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं. बिहार में महागठबंधन कर बीजेपी-एनडीए को चुनौती देने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को फिर भाजपा पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा कि अब बीजेपी वाले भी हार मानने लगे हैं, ये लोग 23 मई के बाद डायनासोर की तरह गायब होने वाले हैं. राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि आज देखिये राम माधव भी कह रहे हैं कि बिना सहयोग की सरकार ही नहीं बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के लोग कहते हैं महामिलावटी गठबंधन है,
तो क्या बीजेपी के लोग चुनाव के बाद किसी का सहयोग नहीं लेंगे, आप देखिएगा इनकी कथनी और करनी बहुत अंतर है. बीजेपी के साथ-साथ तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 23 तारीख को भूचाल आएगा, देखिएगा कोई ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव कितने महीने के अंदर हो जाए पता नहीं. उन्होंने कहा कि 23 के बाद नीतीश कुमार इस्तीफा दे देंगे और बीजेपी-जेडीयू में लड़ाई होना तय है. पूर्व डिप्टी सीएम बोले कि 23 के बाद नीतीश कुमार और नीतीश कुमार की पार्टी रहेगी तब ना, आप देखिए डायनासोर की तरह ये लोग गायब होने वाले हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को बीजेपी नेता राम माधव का एक बयान सामने आया था,
जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव के बाद ऐसी परिस्थितियां बन सकती हैं जहां बीजेपी को सहयोगियों की जरूरत पड़े. इसी के बाद से विपक्ष कह रहा है कि बीजेपी खुद ही हार मान चुकी है. तेजस्वी से पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया. सलमान खुर्शीद ने ट्वीट कर लिखा था कि आज से मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उन्होंने बीजेपी सरकार का काउंटडाउन भी शुरू कर दिया. आपको बता दें कि बिहार में एक लंबे समय के बाद लालू यादव के बिना चुनाव हो रहा है और विपक्ष की अगुवाई तेजस्वी यादव कर रहे हैं. बीजेपी-जेडीयू के गठबंधन के सामने राजद-कांग्रेस-रालोसपा का महागठबंधन खड़ा है.