पटना: एनडीए की संकल्प रैली को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह दी है. साथ ही अगले ही ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रैली स्थगित करने का आग्रह भी कर दिया है.जानकारी के मुताबिक, राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा है कि नीतीश जी केंद्र से बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगने का दिखावा करते थे. मोदी जी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा और वादा किया था. नीतीश जी, कल भी सही समय है. अपने नेता मोदी जी से कल विशेष राज्य की घोषणा करवाइये. मोदी जी से डरिए मत, बिहार का हक मांगिए.वहीं, अगले ही ट्वीट में उन्होंने देश की सुरक्षा और सीमा पर तनाव को लेकर कहा है.
श्आतंकियों से लड़ते हुए कश्मीर में शहीद हुए सभी वीर जवानों को शत्-शत् नमन. बेगूसराय, बिहार निवासी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पिंटू सिंह की शहादत पर सबों को गर्व है. सीमा पर तनाव, देश में व्याप्त असुरक्षा और बिहार में दुःख के इस माहौल में मोदी जी को कल पटना में अपनी रैली स्थगित करनी चाहिए. मोदी जी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा और वादा किया था. नीतीश जी, कल भी सही समय है. अपने नेता मोदी जी से कल विशेष राज्य की घोषणा करवाइये. मोदी जी से डरिए मत, बिहार का हक मांगिए.