पटना/रांचीः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार में मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के तलाक के फैसले से रांची के रिम्स में भर्ती लालू की तबीयत बिगड़ती जा रही है। इस पर लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव शनिवार को अपने पिता से मुलाकात करने के लिए रांची जाएंगे। जानकारी के अनुसार, तेजस्वी के साथ लालू की बेटी और उनके दामाद भी रिम्स पहुंचकर अपने पिता से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान तेजस्वी अपने पिता के साथ सियासी और पारिवारिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने शादी के पांच महीने बाद ही अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से अलग रहने का फैसला कर लिया है। उन्होंने पटना के सिविल कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है जिस पर 29 नवंबर को सुनवाई होगी। तेजप्रताप के इस फैसले के बाद से लालू परिवार पर मुसीबतों के बादल टूट पड़े हैं। पूरा परिवार तेजप्रताप को मनाने में जुटा हुआ है लेकिन वह अपने फैसले से टस से मस होने को तैयार नहीं हैं। यह खबर सुनने के बाद लालू की तबीयत बिगड़ने लगी है। तेजप्रताप की माता राबड़ी देवी की तबीयत पर भी उनके इस फैसले का बुरा प्रभाव पड़ रहा है। राबड़ी देवी ने इस बार छठ पूजा ना करने का फैसला लिया है।