ब्रेकिंग:

तुर्की में बवंडर ने मचाई तबाही, तिनके की तरह उखड़ गए पेड़, उड़ गईं घरों की छतें

तुर्की के एजियन तट स्थित कस्बे में आए बवंडर से काफी नुकसान पहुंचा है और इसमें 16 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यह बवंडर इज्मिर शहर से 90 किलोमीटर दूर स्थित चस्मी कस्बे से बृहस्पतिवार देर रात गुजरा जिसकी वजह से कई पेड़ उखड़ गए, घरों की छतें उड़ गईं एवं क्रेन गिर गए।

बवंडर की वजह से सागर में कम से कम चार नौकाएं डूब गईं। बवंडर की वजह से सबसे अधिक तबाही ‘समर विला’ के निर्माण स्थल पर देखने को मिली जहां क्रेन टूट गई एवं श्रमिकों को रहने के लिए रखे गए कंटेनर पलट गए। सरकारी संवाद एजेंसी अनादोलु ने बताया कि 16 लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक व्यक्ति को पैर टूटने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अनादोलु ने शहर के महापौर अकरम ओरान के हवाले से बताया, ”धरती के स्वर्ग चस्मी ने गत रात नरक का अनुभव किया।” शक्तिशाली हवाओं और ओलों से पड़ोसी उर्ला शहर में भी भारी तबाही हुई है, सैकड़ों वाणिज्यिक ग्रीनहाउस क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Loading...

Check Also

लखनऊ में हुए दुबई 100 एक्सपो के शानदार आयोजन को उद्योग जगत के जाने – माने लोगों ने सफल बनाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सीबीट्स रियल एस्टेट, दुबई द्वारा आयोजित दुबई की रियल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com