ब्रेकिंग:

तीन लाख किसानों को योगी सरकार दे रही बड़ी राहत

अशाेक यादव, लखनऊ।। आगामी 2022 विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है प्रदेश की योगी सरकार कभी फ्री राशन देने की बात कर रही है तो कभी टैब्लेट या स्मार्टफोन बाटने की अब योगी सरकार किसानों को बड़ी राहत देने जा रही है। राज्य सरकार ने 29 जिलों में हुए बाढ़ और बारिश से प्रभावित फसलों के नुकसान से प्रभावित किसानों को 102.63 करोड़ रुपय की धनराशि आवंटित की है।

आपको बता दें कि ये राशि राज्य आपदा मोचक निधि से सम्बंधित जिलाधिकारियों को जारी कर दी गयी है। राज्य के राजस्व विभाग ने इस बारे में शासनादेश भी जारी कर दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ और बेमौसम बारिश से हुए फसलों के नुकसान और प्रभावित किसानों को राहत देने का निर्देश दिया था। मुआवजे के लिए राहत आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट पर अब तक 11.44 लाख किसानों का डटा फ़ीड किया जा चुका है। राजस्व विभाग की ओर से प्रदेश के 52 जिलों के 8.25 लाख किसानों के लिए पांच किस्तों में कुल 282.09 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है।

प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए अब तक राज्य आपदा मोचक निधि से 377.41 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की जा चुकी है। जिन जिलों के किसानों के लिए यह धनराशि जारी की गई है उनमें सर्वाधिक 92,941 कृषक ललितपुर के हैं।

इसके अलावा, लखीमपुर खीरी के 29,535, बरेली के 28,049, महोबा के 27,082, बहराइच के 21,282, मुरादाबाद के 16,290, रामपुर के 13,545, बदायूं के 10,158, श्रावस्ती के 9055, हरदोई के 8708, सीतापुर के 7,697, बाराबंकी के 6,490, कन्नौज के 6,296, बलरामपुर के 3,412, उन्नाव के 3,143, जालौन के 2,710, कानपुर नगर के 2,678, अलीगढ़ के 2,334, फर्रुखाबाद के 2,090, बस्ती के 1,211, अमेठी के 1,041, अंबेडकरनगर के 919, गोंडा के 765, मेरठ के 472, अयोध्या के 236, मथुरा के 174, आजमगढ़ के 104, मुजफ्फरनगर के 78, और फतेहपुर के एक किसान को मुआवजा देने के लिए रकम जारी की गई है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com