ब्रेकिंग:

तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन खत्म, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दिया खास तोहफा

वाराणसी: तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन खत्म हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रवासी भारतीयों को उपहार भेंट किया गया। उपहार भारत की संस्कृति को दुनिया के अलग-अलग देशों में पहुंचाएगा। प्रवासी भारतीयों को केंद्र और राज्य सरकार ने विदाई में एक-एक बैग दिया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गंगोत्री का गंगा जल तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया तांबे का लोटा रखा गया है। इसे सभी प्रवासी अपने साथ विदेश ले जाएंगे। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले सभी मेहमानों को दिए गए । 

इस बैग में उनकी जरूरत के सामान के अलावा भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की तस्वीर आधारित पुस्तकें, भारत की राजनयिक यात्रा 2014 से 2018 सहित कुछ पुस्तकों के साथ कुंभ पर आधारित किताब, तिरंगे वाली लकड़ी की माला और गंगोत्री से मंगाया गया छोटी शीशी में गंगाजल मुख्य रूप से शामिल है। इसी तरह मुख्यमंत्री द्वारा सभी प्रवासियों को तांबे का लोटा और एक-एक पेन ड्राईव भेंट की गई है। बताया गया कि इस पेन ड्राईव में प्रदेश के धार्मिक, ऐतिहासिक स्थलों, विकास के पथ पर दौड़ रहे प्रदेश की उपलब्धियां और संभावनाएं आदि शामिल हैं। सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रवासी भारतीयों ने लौटते वक्त कहा कि पूर्वजों की माटी को नमन कर वह धन्य हो गए। गंगा मइया बुलाएंगी तो हम फिर आएंगे। गंगा आरती तो लाजवाब है। बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर तो धन्य हो गया। सारनाथ में महात्मा बुद्ध के दर्शन हुए।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com